विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत छ: जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया!

विशेष विवाह अधिनियम विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत छ: जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-11 10:16 GMT
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत छ: जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर बालाघाट एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने 09 सितम्बर 2021 को छ: जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। सभी नवविवाहित जोड़ों के वर एवं वधु इस सादगी भरी शादी से बहुत खुश थे। नगरीय क्षेत्र भटेरा के वार्ड नंबर-01 निवासी 26 वर्षीय अनुभव कोसरकर एवं नगरीय क्षेत्र बूढी वार्ड नम्‍बर-1 निवासी 24 वर्षीय आकांक्षा भारद्वाज, तहसील तिरोडी के ग्राम कटेदरा निवासी 32 वर्षीय विजय खरोले एवं ग्राम कटेदरा की ही निवासी 30 वर्षीय प्रीती परते, बालाघाट तहसील के ग्राम लिंगा बोरी निवासी 29 वर्षीय दिनेश पांचे एवं ग्राम लिंगा बोरी की ही निवसी 22 वर्षीय पूजा डोंगरे, खैरलांजी तहसील के ग्राम भौरगढ़ किन्‍ही निवासी 28 वर्षीय गौरव धमगाहे एवं ग्राम भौरगढ़ किन्‍ही की ही निवासी 22 वर्षीय ऑचल वाघमारे, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नम्‍बर 33 गायखुरी निवासी 23 वर्षीय कृष्‍ण कुमार शरणागत एवं नगरीय क्षेत्र बालाघाट के ही वार्ड नम्‍बर 05 कहारी मोहल्‍ला निवासी 25 वर्षीय दीपिका उइके और नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नम्‍बर 24 इंदिरा नगर निवासी 26 वर्षीय दुर्गेश खण्‍डाते एवं वार्ड नम्‍बर 24 इंदिरा नगर इंग्लिस स्‍कूल के पास निवासी 20 वर्षीय अलीशा खान ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत कलेक्‍टर कार्यालाय में विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।

09 सितम्बर 2021 को कलेक्‍ट्रेट में विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम के समक्ष सभी 06 जोड़ों के वर-वधु ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया।

सभी नवविवाहित जोडों के वर एवं वधु दोनों बगैर तामझाम के हुई इस सरकारी शादी से बहुत खुश हैं। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज को जात-पात के बंधन को तोड़ने एवं विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने का संदेश भी दिया है।

Tags:    

Similar News