चंद घंटे में बना दी सड़क, अब गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल
गड़चिरोली चंद घंटे में बना दी सड़क, अब गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राजस्व विभाग की ओर से खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसके ठीक पांच दिन पूर्व स्टेडियम तक पहुंचनेवाली सड़क का निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से मिले आदेश पर लोकनिर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से सड़क बनाई। मात्र कुछ ही घंटों में सड़क तो बन गई लेकिन अब इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि, हर वर्ष राजस्व विभाग की ओर से कर्मियों व अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन मंगलवार से जिला स्टेडियम में होने जा रहा है। इस बीच पिछले डेढ़ वर्षों से स्टेडियम का निर्माणकार्य जारी होने से स्टेडियम पहुंचने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई थी। निर्माणकार्य स्थल पर हर आए दिन बड़े ट्रकों की आवाजाही होती है। इसी कारण यह मुख्य सड़क पूरी तरह खस्ता थी।
निर्माणकार्य जारी रहने के बाद भी स्टेडियम सभी लोगों के लिए खुला कर रखा गया है। इस कारण जिले के युवकों समेत अनेक नागरिक सुबह और शाम के दौरान स्टेडियम पहुंचकर कसरत कर रहे हंै। इन सभी लोगों को खस्ता सड़क के कारण विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ नागरिकों द्वारा मुख्य सड़क का नवीनीकरण करने की मांग भी लोक निर्माण विभाग से की गई थी। लेकिन इस मांग पर लगातार अनदेखी की गई। लेकिन मंगलवार से राजस्व विभाग की प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने तत्काल सड़क का निर्माणकार्य शुरू किया। गत शनिवार की शाम 4 बजे सड़क निर्माणकार्य शुरू कर महज 2 ही घंटे में पूरी सड़क पर डामर बिछाकर सड़क तैयार कर ली गयी। मात्र निर्माणकार्य के दौरान कई तरह की खामियां रहने के कारण इस सड़क की गुणवत्ता पर अब सवालियां निशान अंकित होने लगे है। राजस्व विभाग की खेल प्रतियोगिता कुछ ही दिनों में संपन्न हो जाएगी। लेकिन जिला स्टेड़ियम का निर्माणकार्य और डेढ़ वर्षों तक जारी रहेगा। इस बीच बड़े वाहनों की आवाजाही भी बढ़ते रहेगी। जिससे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी सड़क लंबे दिनों तक क्या साथ देगी? ऐसा सवाल भी अब उपस्थित किया जा रहा है।