राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2021 का पंजीयन 5 नवंबर तक ज़िला स्तर का आयोजन करेगा साइंस सर्किल!
साइंस सर्किल राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2021 का पंजीयन 5 नवंबर तक ज़िला स्तर का आयोजन करेगा साइंस सर्किल!
डिजिटल डेस्क | बालाघाट भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन प्रति वर्ष पूरे देश में किया जाता है। यह परियोजना 10-17 आयु समूह के बाल वैज्ञानिकों को स्थानीय समस्या पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक मंच प्रदान करती हैं। ये आयु समूह 10-14 जूनियर वर्ग तथा 14-17 वर्ष सीनियर वर्ग के होते है, जिनके आयु की गणना 31 दिसम्बर 2021 के आधार पर होगी । यह आयोजन ज़िला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर होता हैं।
इसमें ज़िले से चुनी हुई पाँच श्रेष्ठ परियोजनाओं को राज्य स्तर पर आमंत्रित किया जाता हैं । इसी प्रकार राज्य से श्रेष्ठतम 30 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर मo प्रo का प्रतिनिधित्व करते हैं। ज़िले से शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के अधिक से अधिक बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग दिलाने ज़िला शिक्षा अधिकारी एo केo उपाध्याय द्वारा संस्था प्रमुखों को निर्देश जारी किए गये हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय “ सतत जीवन हेतु विज्ञान “ (Science for Sustainable Living) है। इससे संबंधित विषयों / उपविषयों पर बच्चे अपनी परियोजना तैयार कर सकते हैं ।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिए बाल वैज्ञानिक http://new.scmp.in/dp19/en लिंक पर अथवा scmp.in वेबसाइट पर NCSC Registration पर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2021 हैं। डाँ. युवराज राहंगडाले सहायक संचालक शिक्षा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ज़िला स्तर का आयोजन साइंस सर्किल द्वारा किया जावेगा जो 15 नवम्बर 2021 को होगा । ज़िला स्तर का आयोजन आँनलाइन होगा । अन्य आयोजन परिस्थिति के अनुसार आँनलाइन या आफलाइन हो सकते हैं।