संवेदना अभियान के तहत कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के माताओं से की चर्चा!
संवेदना अभियान के तहत कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के माताओं से की चर्चा!
डिजिटल डेस्क | अनुपपुर संवेदना अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्राम पंचायत फुनगा में कुपोषित बच्चों के देखभाल व खान-पान के संबंध में उनकी माताओं को समझाईश दी तथा प्रोटीनेक्स पाउडर एवं फलों का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अंभोज श्रीवास्तव, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीष तिवारी, सहकारिता निरीक्षक श्री अनुज ओहदार उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मीना ने माताओं से बच्चों के लिए शासन से प्राप्त हो रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने, आवश्यक होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए।