अमरावती जिले में तेंदुओं का आतंक, दहशत में ग्रामीण

आएदिन हमला अमरावती जिले में तेंदुओं का आतंक, दहशत में ग्रामीण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-04 10:22 GMT
अमरावती जिले में तेंदुओं का आतंक, दहशत में ग्रामीण

डिजिटल डेस्क, अचलपुर/ वरुड़ अमरावती।  धारणी के बाद शुक्रवार को जिले में तेंदुओं का आतंक देखने मिला जिससे नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी। अचलपुर में खेत से लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, वरुड़ के विविध गांवों में 4 मवेशियों पर हमला कर दिया। जिसमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। तेंदुए के अातंक को लेकर वन विभाग ने फिर आसपास के जंगल परिसर में सर्चिंग शुरू की है। वहीं, दूसरी ओर गांववासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में वन विभाग के विविध दल जांच करने में जुटे हुए है। 
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 9 बजे अचलपुर के वाढोणा परिसर में तेंदुआ दिखा था जिससे किसानों में डर का माहौल है। इस दौरान वन विभाग को जानकारी दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इन दिनों किसान खेत में कामकाज को लेकर व्यस्त रहते हैं। ठीक उसी तरह वाढोणा निवासी स्वप्निल संजय नांदने (22) भीमराव नांदने के खेत में काम के लिए गया था। काम निपटाकर घर की ओर निकलने वाला था कि तेंदुए ने स्वप्निल पर हमला कर दिया। जिससे स्वप्निल के पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई। आसपास के किसानों को चीखने की आवाज आते ही किसान दौड़ पड़े तो तेंदुआ भाग गया।  गंभीर रूप से घायल स्वप्निल को अचलपुर के उपजिला अस्पताल लाया। इसके बाद वन विभाग का एक दल मौके पर पहुंच। घटनास्थल का पंचनामा करते हुए जांच शुरू की। 
 

Tags:    

Similar News