कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्‍चों के लिए तैयार हो रहा 90 बिस्‍तरीय अस्‍पताल , कलेक्‍टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण!

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्‍चों के लिए तैयार हो रहा 90 बिस्‍तरीय अस्‍पताल , कलेक्‍टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-29 08:14 GMT
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्‍चों के लिए तैयार हो रहा 90 बिस्‍तरीय अस्‍पताल , कलेक्‍टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | गुना कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आपात तैयारियां की जा रही है। तीसरी लहर में बच्‍चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए 90 बिस्‍तर का सेट्रलाईज ऑक्‍सीजनयुक्‍त अस्‍पताल स्‍थानीय स्‍नातकोत्‍तर कॉलेज परिसर के पीछे नवीन भवन में तैयार किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के साथ तैयार हो रहे अस्‍पताल का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री विवेक रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी तथा काम कर रहे ठेकेदार उपस्थित रहे।

कलेक्‍टर ने कहा कि एक हफ्ते में अस्‍पताल के सभी काम पूरे हो जाएं। पहले 45 बिस्‍तर की व्‍यवस्‍था तीन हॉल में करें, इसके पश्‍चात दूसरी ओर तीन हॉल में 45 बिस्‍तर की व्‍यवस्‍था करें। सभी में सेंट्रलाईज ऑक्‍सीजन की लाईन बिछ रही है। इसके अलावा ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर भी रखे जाएंगे। 90 बिस्‍तर पूर्णं रूप से बच्‍चों के लिए ही रहेंगे। इसमें समस्‍त चिकित्‍सकीय उपकरण लगाए जायेंगे।

Tags:    

Similar News