जिले में कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी मंगलवार को लिए गए 1265 व्यक्तियों के सैंपल!
जिले में कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी मंगलवार को लिए गए 1265 व्यक्तियों के सैंपल!
डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के दिशा-निर्देशन में कोरोना सैंपलिंग टीम द्वारा संदिग्ध संक्रमित मरीजों की सैंपलिंग का कार्य संपूर्ण जिले में बड़ी सघनता से किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक संक्रमित मरीजों का सही समय पर चिन्हांकन कर उपचार किया जा सके। जिले में प्रतिदिन लक्ष्य से अधिक सैंपलिंग का कार्य जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार 18 मई को 1265 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि 18 मई को छिंदवाड़ा विकासखंड में 147, अमरवाड़ा में 113, परासिया में 91, जामई में 113, पांढुर्णा में 125, हर्रई में 130, सौंसर में 120, बिछुआ में 120, मोहखेड़ में 110, चौरई में 121 और तामिया में 75 इस प्रकार कुल 1265 सैंपल लिये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने बताया है कि इस जोखिम भरे काम को करने के लिये टीम द्वारा कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है एवं टीम का प्रयास यह रहता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जाँच कर जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों का चिन्हांकन कर कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार देकर संक्रमण की चैन को तोड़ना है।
उन्होंने आम नागरिको से अपील की है कि कोराना के संभावित लक्षणों को छुपायें नहीं तथा सैंपलिंग टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा लक्षण पाये जाने पर अधिक से अधिक सैंपलिंग करायें।