रीवा गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन हेतु जन शिक्षण संस्थान कर रहा है जागरूक!

रीवा गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन हेतु जन शिक्षण संस्थान कर रहा है जागरूक!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-31 08:39 GMT
रीवा गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन हेतु जन शिक्षण संस्थान कर रहा है जागरूक!

डिजिटल डेस्क | रीवा जन प्रशिक्षण संस्थान रीवा द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कोविड की जांच कराने एवं वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी एवं कमजोरी महसूस होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोविड की जांच आवश्यक रूप से कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्राम बरसैता एवं मनकहरी में जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न किया गया। साथ ही लोगों में वैक्सीन के प्रति जो नकारात्मक सोच बनी है, उसे दूर करते हुए सभी को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।

Tags:    

Similar News