मूंग और उड़द फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ 15 जून से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी!
मूंग और उड़द फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ 15 जून से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी!
डिजिटल डेस्क | बालाघाट जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। किसान अपनी मूंग और उड़द की फसल की बिक्री के लिए ई-उपार्जन पोर्टल और मोबाइल एप के अलावा सेवा सहकारी संस्था स्थित केन्द्र में भी अपना पंजीयन करा सकता है। इन केन्द्रों पर अभी चना उपार्जन का कार्य भी चल रहा है। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री सी आर गौर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के विक्रय के लिए किसानों को अपना पंजीयन 16 जून तक करा लेना होगा। उन्होंने बताया कि रबी या खरीफ में पूर्व में फसल का पंजीयन करा चुके किसानों को चना खरीदी केन्द्र, लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा मोबाइल एप के माध्यम से मूंग एवं उड़द की फसल के लिए अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराना होगा।
जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे खरीदी केन्द्र, लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकेंगे। उपसंचालक श्री गौर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिये पंजीयन कराने सभी किसानों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि फसल का रकबा वास्तविक हो। उन्होंने कहा कि फसल के रकबे का मैदानी स्तर पर तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों से सत्यापन कराया जायेगा। पंजीयन रकबा एवं वास्तविक रकबा में अंतर होने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का उपार्जन 15 जून से प्रारंभ होगा।