आरबीएसके एवं आयुष चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर कर रही है कोविड मरीजों को दवाओं का वितरण!

आरबीएसके एवं आयुष चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर कर रही है कोविड मरीजों को दवाओं का वितरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-26 09:39 GMT
आरबीएसके एवं आयुष चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर कर रही है कोविड मरीजों को दवाओं का वितरण!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट कोरोना संक्रमित एवं कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाकर उन्हों आईसोलेट करने एवं उनका त्वरित उपचार प्रारंभ करने एवं कोरोना संक्रमित मरीजों का नियमित फालोअप लेने के लिए आरबीएसके एवं आयुष चिकित्सकों की टीम जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है।

जिले के प्रत्येक विकासखंड एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए तीन-तीन टीम बनायी गई है। इस प्रकार जिले में कुल 47 टीम बनाई गई है, जो घर-घर जाकर सर्वे एवं होम आईसोलेशन में रहे रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का फालोअप ले रही है और मरीजों को जरूरी दवाओं का वितरण कर रही है। यह टीमें कोरोना के संदिग्ध एवं होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को जरूरी सलाह एवं मार्गदर्शन भी दे रही है। इन टीमों द्वारा अपने-अपने सेक्टर में सर्वे एवं फालोअप का कार्य किया जा रहा है।

चिकित्सकों की इन टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का तापमान एवं आक्सीजन का लेवल चेक किया जा रहा है और कोरोना के संदिग्ध मरीज पाये जाने पर उन्हें तत्काल होम आईसोलेशन में अलग रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसे मरीजों पर ग्राम आशा कार्यकर्त्ता एवं एएनएम की मदद से निगरानी रखी जा रही है और कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उन्हें दवाओं का किट प्रदान किया जा रहा है।

चिकित्सकों की इन सर्वे टीमों को मरीजों के तापमान की जांच के लिए थर्मल स्केनर एवं आक्सीजन लेवल की जांच के लिए आक्सीमीटर एवं पीपीई किट भी उपलब्ध कराई गई है।

Tags:    

Similar News