प्रमुख सचिव श्री उमराव ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण |
मनरेगा प्रमुख सचिव श्री उमराव ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण |
डिजिटल डेस्क | बालाघाट पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने आज 19 अक्टूबर को बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान जनपद पंचायत वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों का भ्रमण कर मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी कोरी, जनपद पंचायत वारासिवनी एवं खैरलांजी के कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रमुख सचिव श्री उमराव ने जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम झालीवाड़ा में मनरेगा से कराए गए परकोलेशन टैंक के कार्य को देखा।
इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा से पूर्ण हो चुके तालाब का कार्य तकनीकी मापदंड के अनुसार नहीं होने पर कार्यपालन यंत्री को उसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।उन्होंने ग्राम बघोली में मनरेगा से बनाए जा रहे कंटूर ट्रेंच के कार्य का भी निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव श्री उमराव ने जनपद पंचायत खैरलांजी के ग्राम खरखड़ी में मनरेगा से सीपीटी निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने इसकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम शंकरपिपरिया में स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने ग्राम खड़खड़ी में मनरेगा से कैप निर्माण एवं तालाब निर्माण तथा ग्राम भंडारबोड़ी में सेग्रीगशन शेड निर्माण एवं परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।