मुख्यमंत्री श्री चौहान को कोल इंडिया द्वारा 10 करोड़ का चेक भेंट प्रदेश के पाँच मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट!
मुख्यमंत्री श्री चौहान को कोल इंडिया द्वारा 10 करोड़ का चेक भेंट प्रदेश के पाँच मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-12 09:21 GMT
डिजिटल डेस्क | देवास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज मंत्रालय में कोल इंडिया लिमिटेड की अग्रणी कम्पनी एनसीएल के सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिंहा ने 10 करोड़ रूपये का चेक भेंट किया। कोविड-19 आपदा में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को आधुनिक सुविधाओं से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह योगदान किया गया है।
सामाजिक दायित्व के तहत की गई इस पहल से भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर और सागर के मेडिकल कॉलेजों में 15 सौ एलपीएम क्षमता के पाँच पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जायेंगे।