मध्य प्रदेश चुनाव 2023: योगी आदित्यनाथ के सोनकच्छ दौरे पर जनता ने उठाए सवाल, चौबारा में पोस्टर लगाकर पूछे कई सवाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के मध्यप्रदेश में चुनावी दौरे पर आज देवास जिले के सोनकच्छ में चौबाराधीरा में होने वाली योगी आदित्यनाथ की सभा के पूर्व क्षेत्र की जनता ने पूरे क्षेत्र में पोस्टर लगाकर योगी आदित्यनाथ से कई सवाल पूछे हैं। यहां लगाए गए पोस्टर में जनता ने लिखा है, योगी जी राम-राम, चौबारा की पावन धरा पर आपका स्वागत है| भाजपा सरकार से चौबारा वासियों के सवाल? पोस्टर में लिखा की 18 साल में भाजपा सरकार ने चौबारा के लिए क्या किया? चौबारा में एक ईंट भी नहीं लगाई? चौबाराधीरा के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं किया| सिर्फ झूठ बोला? सोनकच्छ के बच्चों के लिए CM राईज स्कूल मिला था वह भी छीन लिया? आखिर आपको देखकर हम भाजपा की झूठी मक्कार सरकार को क्यों वोट दें?
गौरतलब है कि सोनकच्छ में भाजपा सरकार के नकारात्मक रवैये को लेकर जनता में खासी नाराजगी है, कांग्रेस के विधायक होने के चलते भाजपा सरकार ने सोनकच्छ के विकास को अवरुद्ध किया है, जिसका जनता में खासा विरोध है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के दौरे पर क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर ने भाजपा नेताओं को परेशान कर दिया है।