महिला यू-ट्यूबर के खाते से निकाले एक लाख रुपए
नागपुर महिला यू-ट्यूबर के खाते से निकाले एक लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, नागपुर । साइबर अपराधी ने महिला यू-ट्यूबर को चूना लगा दिया। उसके मासूम बेटे से गुगल-पे कोड हासिल किया और खाते से रकम निकाल ली। कोराडी थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। साइबर टीम की मदद से आरोपी की खोजबीन की जा रही है। कोराड़ी रोड पर वेलकम नगर निवासी अल्फिया नदीम शेख (33) यू-ट्यूबर है। उसका पति व्यापारी है। 20 मार्च से 6 अप्रैल 2023 के बीच अल्फिया का 11 वर्षीय बेटा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस दौरान साइबर अपराधी प्रमोद कालू नामक व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ। कालू ने अलग-अलग तीन नंबरों से संपर्क प्राप्त कर अल्फिया के मासूम बेटे से अल्फिया के गूगल-पे का कोड नंबर प्राप्त िकया और उसके खाते से 1 लाख 2 हजार रुपए निकाल लिए। घटना के बाद अल्फिया ने संबंधित बैंक और पुलिस से संपर्क िकया। जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने पर रविवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया।