राजनीति: दिल्ली में धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ महापर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने जो व्यवस्था की है, उसके मुताबिक व्रतियों को 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर अपने घर से नहीं जाना पड़ेगा। जगह-जगह पर दिल्ली सरकार ने छठ घाट बनाए हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 12:06 GMT

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ महापर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने जो व्यवस्था की है, उसके मुताबिक व्रतियों को 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर अपने घर से नहीं जाना पड़ेगा। जगह-जगह पर दिल्ली सरकार ने छठ घाट बनाए हैं।

सीएम आतिशी ने कहा है कि छठ पर्व की नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है और पूर्वांचली भाई-बहन आज से अपने व्रत की शुरुआत करेंगे। एक समय ऐसा था जब दिल्ली में रहने वाले हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों को छठ पर्व मनाने के लिए ट्रेन और बसों में भर-भरकर अपने गांव जाना पड़ता था। लेकिन, मुझे खुशी है कि पिछले 10 साल में जब से दिल्ली में "आप" सरकार बनी है तब से इस छठ के महापर्व को बहुत धूमधाम से दिल्ली में मनाया जाता है, ताकि जो लोग दिल्ली में काम करते हैं, उन्हें अपने इस त्योहार को मनाने के लिए दिल्ली छोड़ना ना पड़े, क्योंकि दिल्ली पूर्वांचली भाई-बहनों का भी घर है।

आतिशी ने बताया है कि इस बार भी दिल्ली में छठ पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है और 7 नवंबर को दिल्ली में छुट्टी की घोषणा की गई है। अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने से पहले दिल्ली में 60 छठ घाट होते थे। लेकिन, आज 10 साल बाद अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में 1,000 छठ घाट दिल्ली में बनाए जा रहे हैं। इन छठ घाटों पर आयोजन दिल्ली सरकार करवाती है। घाट बनाने, पानी का इंतज़ाम करने, मेडिकल सुविधा, डॉक्टर्स का इंतज़ाम आदि सभी काम दिल्ली सरकार के विभाग करते हैं।

आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूर्वांचली भाई-बहनों को पूजा करने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। जगह-जगह छठ घाट बनाए गए हैं और वहां पर विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।

इससे पहले सोमवार को आतिशी ने आईटीओ पर बने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हर व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News