05 अगस्त को 79 केन्द्रों पर 16 हजार 640 लोगों को लगेगा टीका!

05 अगस्त को 79 केन्द्रों पर 16 हजार 640 लोगों को लगेगा टीका!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-05 11:20 GMT
05 अगस्त को 79 केन्द्रों पर 16 हजार 640 लोगों को लगेगा टीका!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट 05 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज के कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिले में 79 केन्द्र बनाये गये है। 74 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाये जायेंगें तथा 05 केन्दों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. परेश उपलप बताया कि 05 अगस्त के कोविड वेक्सीन टीकाकरण के अंतर्गत जिले में कुल 79 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।

इनमें से 74 केन्द्रों पर कोविशिल्‍ड वैक्सीन का 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 6095 लोगों को का प्रथम डोज व 3730 लोगों को दूसरा डोज, 45 से अधिक की आयु के 2955 लोगों को प्रथम व 2720 लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसी प्रकार 05 केन्द्रो पर 18 से 44 वर्ष आयु के 600 लोगों को एवं 45 से अधिक की आयु के 540 लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। 18 से अधिक की आयु के लोगों से अपील की गई है कि वे 05 अगस्त को अपने निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें।

Tags:    

Similar News