महिला की फर्जी आईडी बनाकर किया आपत्तिजनक पोस्ट

मध्य प्रदेश महिला की फर्जी आईडी बनाकर किया आपत्तिजनक पोस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-30 16:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • पीडि़ता का घर आरोपी के घर के सामने

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के एक शख्स ने महिला की फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की मंशा से आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

देहात टीआई जीसी उईके ने बताया कि पीडि़ता का घर आरोपी के घर के सामने है। 45 वर्षीय आरोपी ने अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाया था। पीडि़ता जब भी घर से बाहर निकलती थी तो सीसीटीवी कैमरे फुटेज कैद होती थी। आरोपी इसी फुटेज में से पीडि़ता की तस्वीर निकालकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी के साथ फोटो पोस्ट करता था। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354A, (2)(3), 354D, (2), 294, 509, 501, 190, आईटी एक्ट की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News