अपराध: गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या, एक गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त पर निकले 28 वर्षीय कांस्टेबल की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार तड़के चार बजे की है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 17:15 GMT

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त पर निकले 28 वर्षीय कांस्टेबल की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार तड़के चार बजे की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

आरोपियों को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की सभी टीम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी लगाया गया है।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी को चेक किया और इसके जरिए आरोपियों की पहचान कर ली। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान दीपक मैक्स (20) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूछताछ के बाद ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।

साउथ ईस्ट दिल्ली जिला के डीसीपी कार्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और तमाम अधिकारियों ने कांस्टेबल किरण पाल को श्रद्धांजलि दी।

मृतक कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का मूल निवासी था। उसके परिवार में मां, एक बड़ा भाई और भाभी हैं। वह 2018 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। इससे पहले वह किशनगढ़ थाने में तैनात था और इसी साल मार्च में गोविंदपुरी थाने में उनकी पोस्टिंग हुई थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय सैन ने बताया कि गोविंदपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल पाल तड़के गश्त पर थे। उन्होंने स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोका। कांस्टेबल ने स्कूटी की चाबी छीन ली और तीनों से पूछताछ की। इस पर उनके बीच बहस हो गई, जिसके बाद आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर उस पर दो बार वार किया और तीनों मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News