विधायक वडेट्टीवार ने जिप के लापरवाह शिक्षकों को लगाई फटकार
औचक निरीक्षण विधायक वडेट्टीवार ने जिप के लापरवाह शिक्षकों को लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ब्रह्मपुरी तहसील के कोसंबी स्थित जिप प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की अनुपस्थिति से परेशान होकर रोष व्यक्त करते हुए मोर्चा निकाला । इसका संज्ञान लेकर राज्य के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता तथा विधायक विजय वडेट्टीवार ने जिप प्राथमिक स्कूल कोसंबी (खड) में औचक भेंट देकर विद्यार्थियों की समस्या से अवगत होकर शिक्षकों को फटकार लगाई। इसके बाद विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की।
ब्रह्मपुरी तहसील के कोसंबी (खड) में कक्षा पहली से आठवीं तक कि जिप स्कूल है। जहां 5 शिक्षक कार्यरत है। लेकिन यहां कार्यरत शिक्षक मुख्याल में उपस्थित न रहते हुए दूसरे गांव से अपडाउन करते हैं, जिससे शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं रहते। इससे शिक्षा में बाधाए निर्माण हो रही है। विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। शिक्षकों की कार्यप्रणाली से परेशान होकर विद्यार्थियों ने शिक्षक बदलकर देने की मांग को लेकर गांव में मोर्चा निकाला था। इस आंदोलन को देखते हुए विधायक वडेट्टीवार ने शुक्रवार को जिला परिषद प्राथमिक स्कूल कोसंबी (खड) में ब्रह्मपुरी गटविकास अधिकारी पुरी के साथ औचक भंेट दी। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से पूछताछ की। विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच की। शिक्षकों के लेट लतीफ कामकाज के बारे में विद्यार्थियों ने निर्भय होकर बतायाा। वडेट्टीवार ने ग्राम सरपंच, स्कूल प्रबंधन समिति और ग्रामीणों के सामने शिक्षकों को फटकार लगाई।
भत्ता अदा न करें
मुख्यालय में न रहते हुए अपनी ड्यूटी के साथ लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का घर किराया भत्ता अदा न करने के अादेश दिए गए। आगे एक माह में शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर में वृद्धि और विद्यार्थियों की प्रगति को गंभीरता से नहीं लिया गया तो, शिक्षक मंत्री से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी।