नाबालिग की फोटो वायरल करना पड़ा भारी, केस दर्ज
रेप केस नाबालिग की फोटो वायरल करना पड़ा भारी, केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के चारफाटक क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार की वारदात सामने आई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस दौरान सोशल मीडिया में एक शख्स ने नाबालिग की तस्वीर वायरल कर दी थी। पुलिस ने उक्त शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि एक वाट्सएप ग्रुप में पीडि़ता की तस्वीर वायरल कर दी गई थी। ग्रुप के एडमिन छोटी बाजार निवासी सुनिल पिता लक्ष्मण असराठी की शिकायत पर उक्त मोबाइल नम्बर धारक के खिलाफ धारा 228 A, पॉक्सो एक्ट की धारा 23 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर की कार्रवाई-
इस मामले में टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि पीडि़ता के हित में पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने पुख्ता कार्रवाई की जा रही है।