खनिज मंत्री ने केन्द्रीय वन मंत्री से की भेंट, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं एनएमडीसी खदान संचालन संबंधी अनुमतियों के संबंध में सौंपा पत्र

पन्ना खनिज मंत्री ने केन्द्रीय वन मंत्री से की भेंट, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं एनएमडीसी खदान संचालन संबंधी अनुमतियों के संबंध में सौंपा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 10:53 GMT
खनिज मंत्री ने केन्द्रीय वन मंत्री से की भेंट, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं एनएमडीसी खदान संचालन संबंधी अनुमतियों के संबंध में सौंपा पत्र

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजिन साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से भेंट की और पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत एनएच-75, हरसा मोड से सलैया तक मार्ग उन्नयन के लिए गंगऊ अभ्यारण की 2.79 हेक्टेयर वन भूमि म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण पन्ना के उपयोग के लिए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत जनहित में अनुमति के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया। इसके अलावा पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से अकोला गेट से हिनौता गेट तक पर्यटन मार्ग शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है। टाइगर रिजर्व अंतर्गत गंगऊ अभ्यारण में एनएमडीसी की हीरा खदान क्षेत्र उत्खनन की पर्यावरणीय अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करने का अनुरोध भी किया है।

इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री को भारत सरकार द्वारा परियोजना के लीज नवीनीकरण की अनुमति प्रदान करने के बारे में भी जानकारी दी। खनिज मंत्री ने पीटीआर क्षेत्र अंतर्गत गुदलहा से मडैय़न मार्ग निर्माण के लिए 2.69 हेक्टेयर वन भूमि लोक निर्माण विभाग पन्ना को उपयोग पर देने के बारे में भी अवगत कराया है। टाइगर रिजर्व का उक्त प्रस्तावित क्षेत्र कोर क्षेत्र में न होकर टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में है। खनिज मंत्री के विभिन्न अनुमतियों संबंधी प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा भी केन्द्रीय मंत्रालय स्तर पर अनुमतियों के संबंध में नियमित रूप से जरूरी समन्वय किया गया है।

Tags:    

Similar News