2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होंगे विधिक जागरूकता शिविर!

जागरूकता शिविर! 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होंगे विधिक जागरूकता शिविर!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-01 11:40 GMT
2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होंगे विधिक जागरूकता शिविर!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत विधिक सेवा सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रतिदिन विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही संबंधित विभाग के समन्वय से की जाएगी।

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर जागरूकता रैली निकालकर लीगल एड क्लीनिक व शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 अक्टूबर को ग्राम बदरा में नालसा मॉडल में मेगा कैम्प आयोजित होगा।

शिविर में कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, जिला एवं जनपद, महिला सशक्तिकरण, वन विभाग एवं अन्य शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा।

जिले के सभी विकासखण्डों के दूरस्थ ग्रामों में कार्यक्रम के तहत 45 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को सभी विभागों से समन्वय हेतु कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।

Tags:    

Similar News