लक्ष्य हरित बैहर सीजन-2 का पुनः आगाज विश्व पर्यावरण दिवस में एसडीएम ने पहला पौधा लगाकर किया शुभारंभ!
लक्ष्य हरित बैहर सीजन-2 का पुनः आगाज विश्व पर्यावरण दिवस में एसडीएम ने पहला पौधा लगाकर किया शुभारंभ!
डिजिटल डेस्क | बालाघाट गत वर्ष की पौधारोपण परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य हरित बैहर टीम के युवाओं ने इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से अपने कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है, गतवर्षानुसार इस वर्ष भी बैहर अनुभाग के एसडीएम गुरुप्रसाद आईएएस ने लक्ष्य हरित बैहर टीम के अभियान का समर्थन करते हुए एसडीओपी आदित्य मिश्रा आईपीएस, नगरपरिषद बैहर के अध्यक्ष गन्नू मेरावी, उपाध्यक्ष राजा चौधरी, सीएमओ विकेश कुमरे, भारतीय जनता पार्टी के बैहर मंडल अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह कटियार, व्यवसायी नितिन जैन एवं नगर की जनता की उपस्थिति में पहला पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस संबंध में जानकारी देते हुए टीम के सदस्य नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में प्रथम दिन 10 पौधों का रोपण किया गया जोकि निरन्तर इस वर्ष के प्रस्तावित लक्ष्य पूर्ति तक जारी रहेगा|
कार्यक्रम में स्थानीय व्यवसायी, आम जनता के अलावा टीम के सक्रिय सदस्य अभिषेक असाटी, मनीष तिवारी, विक्रम जैन, ओम चौधरी, जिनेन्द्र जैन, संजय लाकड़े, हर्षवर्धन सिंह परिहार, हर्ष सिसोदिया, भानू प्रताप सहाड़ा, अंशुल बिसने, हेमंत नामदेव, अर्पित असाटी, स्वरूप चौहान, जीतू ठाकुर, सलमान अली, सुदर्शन सुरेश्वर, जयवर्धन सिंह परिहार, अंकित चौहान, बादल द्विवेदी, माधवेश बिसने, तीरथ प्रसाद चौबे, ऋषि सिसोदिया, आयूष तोमर, रामानुज शर्मा, महेंद्र नागेश्वर, यशवर्धन परिहार, धर्मेंद्र चौकसे, अंशुल।मेश्राम, सचिन साहू, हरीश कोठारी एवं लक्ष्य हरित बैहर महिला टीम श्रीमती नीना परिहार, भावना अग्रवाल, कीर्ति शुक्ला, सरिता बैस, श्रीमती कुम्बलवार, श्रीमती तिवारी आदि की उपस्थिति में रही।