केसीआर की बीआरएस पार्टी गड़चिरोली से लड़ेगी विस चुनाव

भारत राष्ट्र समिति का दामन  केसीआर की बीआरएस पार्टी गड़चिरोली से लड़ेगी विस चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-02 09:38 GMT
केसीआर की बीआरएस पार्टी गड़चिरोली से लड़ेगी विस चुनाव

डिजिटल डेस्क,अहेरी (गड़चिरोली) । तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी में अहेरी के पूर्व विधायक दीपक आत्राम का प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है। हाल ही में आत्राम ने तेलंगाना पहुंचकर मुख्यमंत्री राव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा की। यह माना जा रहा है कि, आगामी 5 फरवरी को नांदेड में न होने जा रहे बीआरएस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री राव की उपस्थिति में दीपक आत्राम बीआरएस पार्टी में अधिकृत रूप से प्रवेश करेंगे। 

बता दें कि, इसके पूर्व दीपक आत्राम की भाजपा प्रवेश की चर्चाएं समूचे जिलेभर में चल रही थी। लेकिन दीपक आत्राम के मुख्यमंत्री राव के साथ भेंट होने के बाद इन चर्चाओं को अब विराम मिल गया है। अहेरी विधानसभा क्षेत्र तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है। यहां के अधिकांश मतदाता तेलुगु भाषी है। आदिवासी विद्यार्थी संघ के विदर्भ के नेता दीपक आत्राम ने वर्ष 2019 में कांग्रेस की टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र राज्य में अपनी पार्टी के विस्तार पर ध्यान देना शुरू किया है। आगामी 5 फरवरी को बीआरएस पार्टी की ओर से नांदेड शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री राव महाराष्ट्र राज्य के विस चुनाव में भी अपने पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान करने की संभावना है। पूर्व विधायक दीपक आत्राम और उनकी भेंट से अब यह साफ हो गया है कि, आत्राम बीआरएस पार्टी में प्रवेश करेंगे। 

Tags:    

Similar News