छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी जोगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी जोगी कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 2018 के विधानसभा चुनाव में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ तीसरी पार्टी के तौर पर उभर कर आई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) 2023 में सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। कारण, पिछली बार बसपा के साथ गठबंधन करने वाली ‘जोगी कांग्रेस’ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अकेले दम पर कांग्रेस तथा भाजपा का मुकाबला करेगी। जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेनू जोगी ने भी कहा है कि इस बार अजीत जोगी के बिना चुनाव लडऩा हमारे लिए मुश्किल की घड़ी है, लेकिन उनका जनता के दिल प्रेम ही हमें विजयी बनाएगा। उन्होंने साफ किया कि, पिछली बार हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े थे। लेकिन हमें पता था कि मैदानी इलाकों में ही हमें जीत हासिल होगी। यही वजह है कि जोगी जी का भी सारा जोर मैदानी इलाके में ही था। इस बार भी हम उन सीटों पर ही लडऩे की तैयारी करेंगे, जिसमें हम जीते थे या कम अंतर से चुनाव हारे थे। बाकी कोर कमेटी निर्णय लेगी।
घटती जा रही ताकत
राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी नहीं खड़े करने की एक वजह यह भी है कि पिछले 4 साल में जोगी कांग्रेस की ताकत घटी है। 2018 में इसके 5 प्रत्याशी विधानसभा चुनाव जीते थे। अब उसके पास तीन विधायक ही रह गए हैं। उसमें भी एक निष्कासित है। कांग्रेस की मजबूती और भाजपा का जोर भी ‘जोगी कांग्रेस’ के हौसले पस्त किए हुए है। पार्टी का विस्तार होना है लेकिन कब, तय नहीं। फिलहाल तो अमित जोगी अपनी पदयात्रा के जरिए जमीन नाप रहे हैं और जनता की नब्ज टटोल रहे हैं। यह उनका अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास भी है। इधर अमित की पत्नी यानि जोगी की बहू ऋचा फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में घिरी हुई है। लिहाजा अभी यही तय नहीं है कि वे अगला चुनाव लड़ेंगी भी या नहीं।