राजनीति: कांग्रेस पार्टी की देन है मणिपुर हिंसा राजू वाघमारे
शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने शुक्रवार को आईएएनएस से कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा, दिल्ली चुनाव के लिए 11 'आप' प्रत्याशियों के नामों की घोषणा और केजरीवाल द्वारा 'रेवड़ी पर चर्चा' ऐप लांच करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने शुक्रवार को आईएएनएस से कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा, दिल्ली चुनाव के लिए 11 'आप' प्रत्याशियों के नामों की घोषणा और केजरीवाल द्वारा 'रेवड़ी पर चर्चा' ऐप लांच करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा पर राजू वाघमारे ने कहा कि मणिपुर की हिंसा कांग्रेस की देन है। ऐसे उच्च स्तर की हिंसा और नफरत किसी के दिल में एक दिन में पैदा नहीं होती। ऐसा होने में समय लगता है। जब मणिपुर में कांग्रेस की सरकार थी, तब वहां के लोगों में आपस में जो मनमुटाव और मतभेद थे, उसको सुधारने की कोशिश करनी चाहिए थी, लोगों के साथ संवाद करने की कोशिश करनी चाहिए थी। लेकिन कांग्रेस की आदत है कि सब ठंडा करके खा जाओ। समस्याओं पर ध्यान नहीं दो। इसी आदत की वजह से वहां के लोगों के अंदर नफरत बढ़ती गई, जिसका नतीजा आज सामने आ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक तरफ 'मोहब्बत की दुकान' खोलने की बात करती है और दूसरी तरफ नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, "मणिपुर हिंसा कांग्रेस पार्टी की ही देन है। कांग्रेस पार्टी सत्ता के दंभ में मशगूल थी और उसने वहां की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।"
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 'आप' और 'कांग्रेस' विपक्षी महागठबंधन 'इंडिया' ब्लॉक के दो प्रमुख घटक हैं, लेकिन 'आप' ने अपने 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा, " 'इंडी' एलायंस लोकसभा में ही खत्म हो गई थी। ममता बनर्जी ने अपना अलग खेमा खड़ा किया था। अगर अरविंद केजरीवाल ने 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, तो उनको न तो कांग्रेस पर भरोसा है और न गठबंधन के अन्य दलों पर। दिल्ली उन्हीं का क्षेत्र है, ऐसे में केजरीवाल किसी की नहीं सुनेंगे।"
अरविंद केजरीवाल ने 'रेवड़ी पर चर्चा' एप लांच किया है। इसको लेकर वाघमारे ने कहा कि देश में बहुत से लोग गरीब रेखा से नीचे हैं, ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी उस समाज के लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करना है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो 'आप' सरकार चलाने के लायक नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|