राजनीति: एलन मस्क ने भी कहा कि ईवीएम में प्रोग्रामिंग हो सकती है अजय यादव

हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर चंडीगढ़ हाई कोर्ट पहुंच गई है। इस पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 17:57 GMT

चंडीगढ़, 22 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर चंडीगढ़ हाई कोर्ट पहुंच गई है। इस पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारे प्रभारी दीपक बावरिया को चुनाव से पहले 8 अक्टूबर को एक मैसेज मिला, जिसमें 14 विधानसभाओं की सूची थी जिनके बारे में कहा गया था कि उनमें कांग्रेस हारेगी। आपको 35-37 सीटें मिलेंगी और भाजपा को 48-49 सीट मिलेगी। रिजल्ट निकलने के बाद 9 अक्टूबर को उदयभान ने यह खुलासा किया। मैं समझता हूं कि अगर इस तरह की प्रोग्रामिंग हुई है, जिसके बारे में एलन मस्क ने भी कहा है कि इस तरह की प्रोग्रामिंग हो सकती है, तो यह चिंता का विषय है। यह संविधान के खिलाफ है। अगर उनके पास पुख्ता सबूत होंगे तो मुझे लगता है कि न्यायपालिका से हमें न्याय मिलेगा।”

इसके बाद मणिपुर मामले पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखने पर उन्होंने कहा, “नड्डा जी की चिट्ठी "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" जैसा मामला लगता है। सारी जिम्मेदारी इनकी ही है। सरकार भाजपा की है, मुख्यमंत्री उनका है, और कानून-व्यवस्था का दायित्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक मणिपुर नहीं गए हैं, जबकि वहां कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहां स्थिति लगातार ठीक नहीं रही है। मुझे लगता है कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का यह पत्र उनकी निराशा का परिणाम है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में यही सवाल उठाया था कि मणिपुर में हिंसा के बाद अब तक सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। कांग्रेस न तो मणिपुर में सत्ता में है, न ही वहां कुछ कर सकती है। इसलिए कांग्रेस या उसके अध्यक्ष पर कुछ कहना या कोई आरोप लगाना निराधार है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News