जिला बार कौन्सिल के अध्यक्ष पद के लिए जाखड व सदार आमने-सामने

29 मार्च को चुनाव  जिला बार कौन्सिल के अध्यक्ष पद के लिए जाखड व सदार आमने-सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 11:27 GMT
 जिला बार कौन्सिल के अध्यक्ष पद के लिए जाखड व सदार आमने-सामने

 डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिला वकील संघ के लिए 29 मार्च को होनेवाले चुनाव के लिए गुरुवार 23 मार्च को नामांकन परचे वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले एड. सुमीत शर्मा ने अपना नामांकन वापस लिया। जिससे अब अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 3, सचिव के लिए 2, लाइब्ररी सचिव के लिए 2 और सदस्यों के लिए 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कायम है। 
जिला वकील संघ के अध्यक्ष पद के लिए एड. शिरीष जाखड व एड. गजेंद्र सदार के बीच मुकाबला होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए एड. एम.बी.नुरानी, एड.एन.डी.राऊत और एड. एन.एस.तिखिले चुनावी मैदान में है। सचिव पद के लिए एड. वसूसेन देशमुख और उमेश इंगले तथा लाइब्ररी सचिव के लिए एड. मोहन किल्लेकर व एड. अभिषेक निस्ताने के बीच मुकाबला होगा। जबकि कार्यकारीणी सदस्यों के लिए एड. पीयूष डहाके, एड. वैशाली गजभिये, एड. कुशाल करवा, एड. सुदर्शन पिंपलगांवकर, एड. शहजाद शेख, एड. रसिका उके, एड. भूूमिका वानखडे, एड. पंकज यादगिरे व एड. किरण यावले चुनावी मैदान में कायम है।  सदस्य पद की रेस से एड. सुमीत शर्मा ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस लिया है। अब 9 में से 7 सदस्यों के चयन के लिए मतदान कराया जाएगा। 29 मार्च काे सुबह 11 से 4 बजे तक मतदान और उसी दिन 5.30 बजे से मतगणना शुरु होगी। 

Tags:    

Similar News