चिटफंड/ मल्टी लेवल मार्केटिंग एवं अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनियों की सूचना देने के लिए एसपी जारी करें हेल्पलाइन नंबर

चिटफंड/ मल्टी लेवल मार्केटिंग एवं अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनियों की सूचना देने के लिए एसपी जारी करें हेल्पलाइन नंबर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर आईजी श्री विवेक शर्मा ने ज़ोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि समय-समय पर ऐसे तथ्य संज्ञान में आते हैं कि जिलों में चल रही चिटफंड/मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां/ इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनियों एवं विभिन्न प्रकार के लालच देकर पूंजी जमा करने वाले गिरोह द्वारा धोखाधड़ी की जाती है और काफी बड़ी संख्या में लोगों को ठग कर यह अपराधी फरार हो जाते हैं । अक्सर निक्षेपकों को इस जानकारी का अभाव रहता है कि ठगी होने पर किन अधिकारियों से संपर्क किया जाए अथवा किन नंबरों पर घटना की जानकारी दी जाए, जिससे पुलिस कार्यवाही में विलंब आता है, साथ ही अपराधियों को भागने का अवसर मिलता है। ऐसी परिस्थितियां भविष्य में निर्मित न हो इसके लिए आईजी श्री शर्मा ने ज़ोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि ऐसी घटनाओं की जानकारी हेतु सभी पुलिस अधीक्षक एक हेल्पलाइन नंबर( जिसमें व्हाट्सएप की सुविधा उपलब्ध हो) जारी करें और उसका व्यापक प्रचार -प्रसार करें। इससे प्राप्त शिकायतों को अलग से पंजीबद्ध किया जाकर इनका लगातार पर्यवेक्षण किया जाए ताकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से ऐसे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके। साथ ही पूर्व लंबित शिकायतों को एकजाई कर अलग-अलग थानों में प्रकरण पंजीबद्ध कर निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम (PID ACT)2000 की धाराओं का समावेश किया जाना सुनिश्चित करें। आरोपियों की सम्पत्ति की सूची बनाकर उसे जप्त करने हेतु जिला कलेक्टर से अनुरोध करें और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष मुहिम चलाएं। इंदौर जिले का हेल्पलाइन नंबर 7049124445 रहेगा जिस पर फोन करके अथवा व्हाट्सएप द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Similar News