पाटन में इमाम ने लगवाई वेक्सीन, समाज के सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील "कोरोना वेक्सीनेशन महाअभियान"!
पाटन में इमाम ने लगवाई वेक्सीन, समाज के सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील "कोरोना वेक्सीनेशन महाअभियान"!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर कोरोना वेक्सीनेशन महाअभियान के चौथे दिन आज शनिवार को पाटन में पाटन के इमाम 95 वर्षीय जान मोहम्मद ने अग्रवाल धर्मशाला स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वेक्सीन की पहली डोज लगवाई।
टीका लगने के बाद खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे श्री जान मोहम्मद ने वेक्सीन को कोरोना की बीमारी का एकमात्र इलाज बताया तथा समाज के सभी लोगों से भ्रांतियों में न पड़कर कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया।
इमाम साहब ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना की वेक्सीन लगवा चुके हैं। वो खुद मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले समुदाय के सभी लोगों को वेक्सीन लगवाने प्रेरित कर हैं।
चलने में असमर्थ इमाम नगर परिषद अपने रिश्तेदार के साथ टीका लगवाने वेक्सीनेशन सेंटर लेकर पहुँचा था। इमाम को कोरोना का टीका लगाते वक्त अग्रवाल धर्मशाला के वेक्सीनेशन सेंटर पर सीएमओ पाटन नीलम चौहान एवं नायब तहसीलदार सुरभि जैन मौजूद थे।