भगवान परशुराम के निर्माणाधीन मंदिर में होली मिलन समारोह सम्पन्न
पन्ना भगवान परशुराम के निर्माणाधीन मंदिर में होली मिलन समारोह सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा द्वारा आज पन्ना नगर के महाराज सागर तालाब के समीप भगवान परशुराम के निर्माणाधीन मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विप्र समाज के पन्ना जिलाध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी के संयोजन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विप्र समाज के प्रतिष्ठित पंडित रविन्द्र शुक्ल सहित बडी संख्या में विप्रगण शामिल हुए। होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण तथा पूजा-अर्चना के साथ हुआ। तदोपरांत सभी विप्र बंधुओं ने एक-दूसरे को गुलाल का टीका लगाते हुए होली की शुभकामनायें दी गईं तथा आपस में गले मिलकर होली की खुशियों का इजहार किया। आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री परशुराम के मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति के संबध में समाज के अध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी द्वारा जानकारी दी गई तथा बताया गया कि मंदिर के निर्माण कार्य में समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है जिससे कार्य में तेजी लाई जा सके और मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सके। उन्होंने सभी विप्र बंधुओं से समाज के लोगों से यथोचित आर्थिक सहयोग प्राप्त हो इसकी दिशा में विशेष प्रयास किए जाने की बात कही गई। इस दौरान अधिवक्ता पंडित विनोद तिवारी ने कहा कि मंदिर के निर्माण में विप्र समाज के सभी सदस्यों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
मंदिर का भव्य निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात भगवान श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। पन्ना नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामअवतार बब्लू पाठक ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए लोगों से आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए बुजुर्गों एवं युवाओं की टीम गठित की जाये जोकि लोगों के घर तक पहुंचे और मंदिर निर्माण कार्य के लिए समाज से आर्थिक सहयोग प्राप्त करें। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय ने अपने विचार रखे तथा समाज की एकता पर बल दिया। इस दौरान होली मिलन समारोह में ब्राम्हण महासभा की महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पंडित दिनेश गोस्वामी सहित पंडित अरूण दीक्षित, प्रमोद पाठक, अखिलेश पटैरिया, महेश गंगेले, महीप रावत, नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल, प्रयागदत्त अरजरिया, रामलखन तिवारी, वीरन्द्र दुबे, श्रीराम रिछारिया, अरूण शुक्ला, ओमप्रकाश शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष तिवारी, विनोद मिश्रा, राजेश गौतम, महेन्द्र तिवारी, बसंत मिश्रा, अनिरूद्ध द्विवेदी, श्रीमती अनीता चौबे, दीपा चतुर्वेदी, संदीप पाण्डेय, संजय शुक्ला, युवा इकाई तहसील अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे, शशिकांत उरमलिया, अरविन्द द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष देवी दीक्षित, राजेन्द्र पाठक, विपिन तिवारी, विनोद अरजरिया, राजेश तिवारी, रोशन तिवारी, दिनेश अवस्थी, सुभाष द्विवेदी, उमाशंकर वाजपेयी, स्वामी प्रसाद गंगेले, ओमकार मिश्रा, हरिओम चौरहा, सौरभ, अर्जुन मोना शर्मा, राजकुमार मिश्रा, रेवती रमण द्विवेदी, गंगा प्रसाद शर्मा, रामबिहारी गोस्वामी, राजेन्द्र मिश्रा, राजेश अवस्थी, भरत मिश्रा, राजेन्द्र रिछारिया, भगवत प्रसाद नायक, कमलेश कुमार त्रिपाठी, प्रभुशंकर रिछारिया सहित विप्रजन शामिल रहे। होली मिलन कार्यक्रम में लोकगीत गायक शिक्षक विजय रावत द्वारा शानदार फाग गीतों की प्रस्तुति देकर सभी की प्रशंसा प्राप्त की।