राजनीति: बड़े भाई रामविलास पासवान की 'भरत' बनकर सेवा की पशुपति कुमार पारस 

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जीवन भर बड़े भाई रामविलास पासवान की 'भरत' बनकर सेवा की है। लोजपा का 24वां स्‍थापना दिवस पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म-भूषण रामविलास पासवान के पैतृक गांव खगड़ि‍या के शहरबन्‍नी में मनाया गया। राष्ट्रीय लोजपा के कार्यक्रम में पार्टी एवं दलित सेना के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 14:11 GMT

पटना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जीवन भर बड़े भाई रामविलास पासवान की 'भरत' बनकर सेवा की है। लोजपा का 24वां स्‍थापना दिवस पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म-भूषण रामविलास पासवान के पैतृक गांव खगड़ि‍या के शहरबन्‍नी में मनाया गया। राष्ट्रीय लोजपा के कार्यक्रम में पार्टी एवं दलित सेना के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर पशुपति कुमार पारस ने पार्टी संस्‍थापक रामविलास पासवान एवं दलित सेना के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पूर्व सांसद स्‍व. रामचंद्र पासवान की प्रतिमा एवं स्‍मारक का अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि शहरबन्नी गांव हम दोनों भाइयों के लिए और खासकर मेरे बड़े भाई रामविलास पासवान के लिए देवभूमि है। मैंने अपने पूरे जीवनकाल में अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की 'भरत' बनकर सेवा की।

रामविलास पासवान को नमन करते हुए उन्होंने कहा क‍ि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज हो गया है। पारस ने कहा कि रामविलास पासवान ने 1983 में दलित सेना का निर्माण किया था। दलित सेना पूरे देश एवं खासकर बिहार में दलितों का बहुत बड़ा सशक्‍त संगठन है और हमारी पार्टी की ताकत है। दलित सेना हमारी पार्टी और रामविलास पासवान की आत्‍मा है, इसलिए आज इतने बड़े विशाल कार्यक्रम के माध्‍यम से मैं पूरे राज्‍य भर से आए पार्टी एवं दलित सेना के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि आज से ही आप लोग 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी मुस्‍तैदी और मजबूती से जुट जाएं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वर्ष 2000 में जब रामविलास पासवान ने दिल्‍ली के रामलीला मैदान में पार्टी की स्‍थापना की थी, उस समय से लेकर और अपने जीवन काल में उनकी बनाई पार्टी एवं दलित सेना के सिद्धांत और विचारधारा को आगे ले जाने की जिम्‍मेदारी उन्‍होंने मुझे सौपी थी। मैंने पूरी ईमानदारी से पार्टी एवं संगठन को सींचा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार में एक बड़ी निर्णायक ताकत के रूप में स्‍थापित करेंगे।

पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि अंबेडकर के बाद रामविलास पासवान ने देश के दलित, शोषित, वंचित समाज के लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। रामविलास पासवान ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन से देश के वंचित, दलित और शोषित समाज को सत्ता में लाने में महत्‍वपूर्ण भूम‍िका न‍िभाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News