मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी में शिवराज सरकार, 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल और छात्रावास

मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी में शिवराज सरकार, 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल और छात्रावास

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-20 04:52 GMT
मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी में शिवराज सरकार, 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल और छात्रावास

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है, आम जनजीवन सामान्य होने लगा है। अब स्कूलों को खोलने की तैयार की जा रही है। 26 जुलाई से स्कूलों में 11वीं व 12वीं की कक्षाएं एवं छात्रावास खोले जाएंगे। कक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं 5 अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे। जुलाई महीने में सप्ताह में दो दिन और अगस्त माहीने में विद्यार्थी सप्ताह में चार दिन विद्यालय आ सकेंगे। कक्षाएं खोली जाने के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सकेंगे।

स्कूलों और छात्रावास में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए पृथक से एसओपी जारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं के लिए कोचिंग सेंटर 5 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह और स्थानीय प्रशासन द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी कोचिंग सेंटर को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में एक सितंबर से नवीन शिक्षा सत्र आरंभ होगा। वर्तमान में ओपन बुक पद्धति से परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि स्कूलों एवं महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। इसी के साथ अधिक से अधिक विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया जाए।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,670 तक पहुंच गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10512 है। वर्तमान में 202 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Tags:    

Similar News