गर्मी प्रारंभ होते ही हैण्डपम्पों को मरम्मत की दरकार
मोहन्द्रा गर्मी प्रारंभ होते ही हैण्डपम्पों को मरम्मत की दरकार
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे में करीब 80 से 90 हैंडपंप लगे हैं। गर्मी की शुरुआत होने के पूर्व कई जगह इन हैंडपंपों को चलाने में ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह हैंडपंप हवा उगलने लगे हैं। आदिवासी मोहल्ले के हैंडपंप में पानी भर रही वृद्धा बेटी बाई रजक ने बताया इस उम्र में थोड़ा भी नल चला दें तो सांस उखडऩे लगती है। आदिवासी मोहल्ले में लगा यह नल अब पानी छोडऩे लगा है मोहल्ला वालों की माने तो यहां पानी पर्याप्त है लेकिन पाइप की कमी के कारण हर साल गर्मियों में यह समस्या होने लगती है। वहीं पशु चिकित्सालय के सामने लगे नल से पानी भरने आसपास के सैकड़ों परिवार के लोग आते हैं यहां पानी की कमी तो नहीं आई लेकिन नल को मरम्मत की जरूरत है। मोहल्ले की जसोदा बाई सुनकर बताती है कि पास की पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई है थोड़ा और गर्मी बढ़ेगी तो जल संकट गहराएगा इस नल में पर्याप्त पानी होने के कारण दूरदराज पक्की लोग यहां पानी भरने जाते हैं ऐसे में नल भी ठीक से मरम्मत हो जाए। बिल्कुल यही हालत जनकपुर मोहल्ले में कबीरपंथी शाला के पास लगे नल की है। पानी की कमी यहां भी नहीं आई लेकिन सुधार कार्य की जरूरत है।