11.63 लाख का सरकारी चावल पकड़ा , 1 आरोपी गिरफ्तार
अमरावती 11.63 लाख का सरकारी चावल पकड़ा , 1 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंजनगांवसुर्जी.जिले में सरकारी अनाज तस्करी का रैकेट पिछले कई महीनों से सक्रिय है। अंजनगांवसुर्जी पुलिस ने सरकारी चावल की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 185 बोरे बरामद किए हंै। पुलिस ने कार्रवाई में कुल 11 लाख 63 हजार रुपए का चावल जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक कंट्रोल के तहत गरीबों को वितरीत किए जानेवाले सरकारी अनाज की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसी तरह बुधवार की देर रात अंजनगांवसुर्जी पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि चावल तस्करी की जानी है। पुलिस ने रात को परिसर में जाल बिछाया। इस समय नारायणपुर के जामा मस्जिद के निकट एक बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/एक्स 8159 को रोककर आरोपी गुफरान उर्फ मुन्ना को हिरासत में लिया गया। गाडी की तलाशी लेने में 185 बोरों में 154 क्विंटल 50 किलो सरकारी चावल बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर का आधा हिस्सा रहिमापुर और आधा हिस्सा अंजनगांवसुर्जी थाना क्षेत्र में आता है। आरोपी मुन्ना ग्रामीण के विविध गांव से चावल की तस्करी कर नारायणपुर के गोदाम में जमा करता था। पश्चात परतवाड़ा के तस्कर प्रशिक टोपली और सिंघनिया को अधिक दामों में बेचा करता था। जो यह बड़े तस्कर भंडारा, गोंदिया, वर्धा जिले सहित मध्यप्रदेश में सरकारी चावल की तस्करी करते थे। इस मामले में पुलिस बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर सकती है। पुलिस ने फिलहाल गुफराान उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख 63 हजार का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई अंजनगांव के तहसीलदार अभिजीत जगताप के आदेश पर अंजनगांव के थानेदार दीपक वानखडे व अन्य कर्मियों द्वारा की गई है।