शराब समेत जब्त किया डेढ़ लाख का माल  

गड़चिरोली शराब समेत जब्त किया डेढ़ लाख का माल  

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-25 09:49 GMT
शराब समेत जब्त किया डेढ़ लाख का माल  

डिजिटल डेस्क,  देसाईगंज (गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील से हर दिन शराब का परिवहन किया जा रहा है। शराब परिवहन के खिलाफ शहर पुलिस ने विशेष मुहिम आरंभ करते हुए शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई के दौरान सोमवार की शाम शहर पुलिस ने 2 विभिन्न घटनाओं में शराब समेत 1 लाख 66 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस समय पुलिस ने कुल 4 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई में पुलिस ने भगतसिंह वार्ड निवासी चंदन बकाराम खरकाटे (36) और पवन प्रकाश रहाटे (35) को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 60 हजार रुपए की दोपहिया के साथ 24 हजार रुपए की देसी शराब जब्त की। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने भगतसिंह वार्ड निवासी सोनू शरद बनकर (26) आैर फिरोज मुनवर अली (27) को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से 70 हजार रुपए की दोपहिया और 12 हजार रुपए  की शराब जब्त की गयी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया।
 

Tags:    

Similar News