पुलिस के हत्थे चढ़ा कार चोरों का गिरोह, पांच वाहनों के साथ चार गिरफ्त में
मास्टर चाबी से चुराते थे पुलिस के हत्थे चढ़ा कार चोरों का गिरोह, पांच वाहनों के साथ चार गिरफ्त में
डिजिटल डेस्क, अमरावती । ग्रामीण क्षेत्र में दोपहिया के साथ-साथ चारपहिया वाहन चोरी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जहां पुलिस का विशेष दल गठित कर मामले की जांच शुरू की। मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने राज्य के विविध क्षेत्रों में मास्टर चाबी के जरिए चारपहिया वाहन चुरानेवाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 6 चोरी करने की बात स्वीकार ली है अौर उनसे 5 चारपहिया बरामद हुई हैं। जानकारी के मुताबिक चारपहिया चोरों की तलाश के लिए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने विशेष दल गठित किया था। चांदुर रेलवे परिसर में सोमवार को पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की अकोला निवासी शातिर चोर टैटू उर्फ जकी मोहम्मद यूनुस अमरावती के जमजम काॅलोनी में डेरा डाल रखा है। जिसने ग्रामीण क्षेत्र से भी कुछ गाड़ियां चोरी की हैं।
पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने जिले के तिवसा, चांदुर रेलवे व धमणगांव क्षेत्र में चारपहिया वाहन चोरी की बात स्वीकार की। इस काम में उसका साथ देनेवाले आरोपी मंगेश कसमदास राठोड, शेख मेहबूब शेख हसन व मुख्तार अली करामत अली को भी हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मास्टर चाबी से आसानी से कार चोरी करते थे और उस गाड़ी को फायनेंस की गाड़ी बताकर उसे बेच देते थे। आरोपियों ने अमरावती के तिवसा, दत्तापुर, चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के अलावा जालना व चंद्रपुर ऐसे कुल 6 वाहन चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए 5 चारपहिया वाहन जब्त किए हैं जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में मोहम्मद तसलीम शेख गफ्फुर, संजय शिंदे, मुलचंद भांबुरकर, त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, पुरुषोत्तम यादव द्वारा की गई है।