यूडीआईडी कार्ड एवं प्रमाण-पत्र के लिए आयोजित हुआ जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर शिविर में 526 दिव्यांगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण!
स्वास्थ्य परीक्षण यूडीआईडी कार्ड एवं प्रमाण-पत्र के लिए आयोजित हुआ जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर शिविर में 526 दिव्यांगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण!
डिजिटल डेस्क | अनुपपुर सामाजिक एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जिला पंचायत परिसर में यूडीआईडी कार्ड एवं प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. जनक सारीवान, डॉ. प्रजापति व डॉ. एस.आर. परस्ते ने उपस्थित रहकर शिविर में आए दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण-पत्र जारी किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की।
शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री के.के. सोनी ने सहभागिता की। शिविर में जनपद पंचायत अनूपपुर के 112, जनपद पंचायत जैतहरी के 187, जनपद पंचायत कोतमा के 42, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 130, नगरपालिका परिषद पसान के 01, नगर परिषद बनगवा के 5, नगरपालिका परिषद बिजुरी के 18, नगर परिषद जैतहरी के 12, नगरपालिका परिषद कोतमा के 2, नगर परिषद डोला के 6 तथा नगर पालिका परिषद अनूपपुर के 11 इस तरह कुल 526 दिव्यांग शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।