कोरोना प्रोटोकॉल और हाइजीन नियमों का करें पालन- राज्यमंत्री श्री परमार!
कोरोना प्रोटोकॉल और हाइजीन नियमों का करें पालन- राज्यमंत्री श्री परमार!
डिजिटल डेस्क | अनुपपुर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेशवासियों से कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल और हाइजीन नियमों का पालन करने की अपील की है।
उन्होंने सभी से मास्क का उपयोग, सैनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी बनाएँ रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी आप सभी को मास्क का उपयोग करना है, योग एवं व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल रखें। योग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मबल बढ़ाता है।
कोरोना हाइजीन नियमों का पालन करके आप न सिर्फ अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि अपने परिवार, आस-पड़ोस और समाज को भी कोरोना संक्रमण से बचाएंगे। राज्यमंत्री श्री परमार ने यह बात रविवार को शाजापुर जिले के नगरपालिका शुजालपुर में ‘अपनो के लिए-अपना कोविड केयर सेंटर’ में कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग जीतकर घर लौट रहे कोविड वॉरियर्स को उनके स्वस्थ होने पर बधाई देते हुए कही।