बच्चों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री शर्मा!
बच्चों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री शर्मा!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में बच्चों के व्यवस्थित इलाज को लेकर आज जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ धीरज धावंडे, डॉ.एस एस. दहिया सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस दिशा में बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड तैयार रखें और वहां सभी आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन सुनिश्चित करें । आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड भी लगाएं। उन्होंने कहा कि आईसीयू के साथ ही एसडीयू को भी अपडेट करें ।
सभी जगह ऑक्सीजन पाइप लगाएं, इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी रखें। बच्चों के इलाज सुव्यवस्थित हो जाए इसलिए उन्होंने चिकित्सक, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण पर जोर दिया। इसके साथ ही मानव तथा भौतिक संसाधनों भी आवश्यकतानुसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरसी को भी अपडेट करने के साथ अभी हाल ही में एमबीबीएस पास विद्यार्थियों की इंटर्नशिप के अंतर्गत उनकी क्षमता अनुसार बेस्ट सेवाएं लेने को कहा। इस दौरान वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनसाइट वैक्सीनेशन कराएं और विशेष रूप से 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन पूरी तरह कराएं। इसमें जो पब्लिक डीलिंग का कार्य कर रहे हैं जिसमें विशेषकर दूध वाले, सब्जी वाले, ठेले वाले आदि का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाए क्योंकि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन बड़े ही कारगर साबित हो रहा है।