अतिक्रमण धारकों को मिली कुछ दिनों की राहत
गड़चिरोली अतिक्रमण धारकों को मिली कुछ दिनों की राहत
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली) । देसाईगंज मुख्यालय के फव्वारा चौक में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने के आदेश मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने जारी किये थे। मात्र कुछ अतिक्रमण धारकों द्वारा इस आदेश पर आपत्ति लेने के कारण न्यायालय के अगले आदेश के बाद ही अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। इस कारण कुछ दिनों के लिए फव्वारा चौक के अतिक्रमण धारकों को राहत मिल गयी है। बता दें कि, शहर के मुख्य बाजार परिसर में फव्वारा चौक है। इस चौक में इन दिनों अतिक्रमण बड़े पैमाने पर बढ़ गया है।
लगातार की गयी शिकायत के बाद नगर परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने जिलाधीश कार्यालय में आवेदन किया। साथ ही मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में आवेदन पेश किया था। इस बीच खंडपीठ ने फव्वारा चौक में किए गए सभी अतिक्रमण को हटाने के आदेश भी जारी किए थे। तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 31 जनवरी की सुबह 7 बजे से अतिक्रमण हटाव मुहिम आरंभ की जाने वाली थी। लेकिन इस बीच जिस व्यक्ति का अतिक्रमण नहीं है, ऐसे लोगों की दुकानें भी इस मुहिम में हटाए जाने की संभावना को देखते हुए कुछ लोगों ने नागपुर खंडपीठ में आवेदन पेश करते हुए मुहिम को रोकने की मांग की। इस आवेदन पर ध्यान देते हुए न्यायालय ने मंगलवार को ही कुछ दिनों के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम को रोकने के आदेश दिए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि, समाचार के लिखे जाने तक न्यायालय का आदेश अब नगर परिषद प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, फव्वारा चौक में कुछ लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण अवैध होने के कारण इस अतिक्रमण पर यकीनन बुलडोजर चलेगा।