अनूपपुर में आज लगेगा रोजगार मेला!

अनूपपुर में आज लगेगा रोजगार मेला!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-02 09:21 GMT
अनूपपुर में आज लगेगा रोजगार मेला!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर राज्य शासन की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को मूर्तरूप देने तथा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मकसद से म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आज 3 मार्च 2021 को सामुदायिक सह प्रशिक्षण भवन, मेकल क्लब के सामने चचाई रोड अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है।

रोजगार मेले में एस.आईएस अनूपपुर - सिक्युरिटी गार्ड प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, एल.आई.एस-लर्नेट,अनूपपुर-औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर, गारमेंट क्वालिटी चेकर एवं बेल्डर,सीएनसी,,फिटर, नव किशान वायोटेक,बिलासपुर-मार्केटिंग, सेल्स मैन्युफेक्चरिंग सिहोर- प्रशिक्षु मशीन आपरेटर, एलआईसी अनपपुर-बीमा अभिकर्ता, पीएमकेके अनूपपुर -जस्ट डायल,मार्केटिंग,अमेजान, कम्प्यूटर हार्डवेयर, बिरला सनलाईफ अनपपुर/शहडोल, कॉपरो प्रा.लि.गुजरात, आईसर वॉल्वो पीथमपुर आटोमोवेटिक, नवप्रकाश बायोटेक अनूपपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, रेवांचल एग्रो सीधी, शांती जी.डी लिमि. जबलपुर (डीडीयू-जीकेवाय) प्रशिक्षण/नियोजन, प्रशांती एज्यु. वेलफेयर उज्जैन (डीडीयू-जीकेवाय) प्रशिक्षण/नियोजन, कौशल शाला जबलपुर (डीडीयू-जीकेवाप्रशिक्षण/नियोजन, अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स इंदौर(डीडीयू-जीकेवाय) प्रशिक्षण/नियोजन सहभागिता करेंगे।

ये कंपनी/संस्थाएं कक्षा - 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों को उनकी शिक्षा, रूचि, कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगीं।

रोजगार मेले संबंधी अधिक जानकारी के लिये समीपवर्ती विकासखण्ड कार्यालय म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संपर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News