विजया महिला नागरी सहकारी पतसंस्था में 67 लाख का गबन
दर्ज करवायी शिकायत विजया महिला नागरी सहकारी पतसंस्था में 67 लाख का गबन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। स्थानीय धानोरा मार्ग पर स्थित विजया महिला नागरी सहकारी पतसंस्था मर्यादित द्वारा एजेंट के मार्फत दैनंदिन आरडी के पैसे जमा करने तथा दैनंदिन आरडी जमा पर राष्ट्रीयकृत बैंक से अधिक ब्याज देने का लालच देकर गड़चिरोली तहसील के नवेगांव निवासी अनेक निवेशकों की आरडी की राशि लगभग 67 लाख रुपयों का गबन करने का आरोप लगाते हुए निवेशकों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। ऐसी जानकारी नवेगांव निवासी निवेशक बबिता समारु गुलात्रस ने पत्र-परिषद में दी। उन्होंने बताया कि, विजया महिला नागरी सहकारी पतसंस्था में एजेंट व कर्मचारी के तौर पर मंगेश नराड नामक युवक कार्यरत है। वे अपने गांव का होने से गांव के सभी निवेशक उन्हें पहचानते है। पिछले तीन-चार वर्षों से गांव के निवेशकों की आरडी पैसे वहीं जमा करने का काम कर रहा है। गांव के निवेशकों को पतसंस्था में फिक्स डिपोजिट पर राष्ट्रीयकृत बैंक से अधिक ब्याज का लाभ देने का लालच दिखाया। उसके झांसे में आकर अनेक निवेशकों ने पतसंस्था में अपनी जमापूंजी जमा की। पश्चात निवेशकों ने पतसंस्था में पहुंचकर जांच करने पर निवेशकों की राशि जमा न करने का मामला सामने आया। तब से मंगेश नराड फरार है। इस समय पत्र-परिषद में नवेगांव के निवेशक नवेगांव निवासी बबिता समारू गुलात्रस, पूजा लखन पडिहार, लीला पडिहार, लखन पडिहार, वनिता पडिहार, वंदना देवडे, गौरव पडिहार, नरेश पडिहार, अनिता पडिहार, नयन राठोड आदि उपस्थित थे।