बिहार में हनुमान मंदिर के महाआरती के वक्त पुलिस ने भांजी लाठियां, लोगों में गुस्सा

बिहारशरीफ बिहार में हनुमान मंदिर के महाआरती के वक्त पुलिस ने भांजी लाठियां, लोगों में गुस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-15 06:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में हनुमान महाआरती के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से करीब छह से सात लोग घायल हो गए। स्थानीय लोग अब दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रत्येक मंगलवार की तरह कल (मंगलवार) की शाम को अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर में महाआरती की जा रही थी। इस दौरान वहां बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई।

आरोप है कि इसी दौरान बिहार पुलिस पहुंची और आवागमन बाधित होने को लेकर कुछ श्रद्धालुओं से बकझक हो गई। इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठी बरसा दिया। लाठीचार्ज के बाद वहां मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। आक्रोशित लोगों की मांग है कि प्रत्येक मंगलवार को यहां महाआरती का आयोजन होता है, ऐसे में पुलिस लाठीचार्ज की जरूरत क्यों पड़ी।

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस उपाधीक्षक डॉ शिब्ली नोमानी भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्र ने कहा कि लोगों द्वारा एक आवेदन पुलिस को सौंपा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच वरीय स्तर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, इस पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाह में नहीं आने की अपील की है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News