नियुक्ति के बाद भी डॉ. अरूण जैन को नहीं मिला चार्ज
पन्ना नियुक्ति के बाद भी डॉ. अरूण जैन को नहीं मिला चार्ज
डिजिटल डेस्क,पन्ना। योग्य चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे पन्ना जिला अस्पताल में ओएसटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर डॉ. अरुण जैन का चयन हुआ है लेकिन एक माह से भी अधिक समय होने के बाद भी प्रभारी चिकित्सक द्वारा इन्हें चार्ज नहीं दिया गया। जिससे मरीजों को आवश्यक सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि ओएसटी मेडिकल ऑफिसर का कार्य नशा के आदी हो चुके मरीजों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने के साथ उनका उपचार करना है। इस महत्वपूर्ण सेवा हेतु जिले के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अरुण जैन का चयन हुआ है। मौजूदा समय में इस पद पर डॉ. केसरी मेडिकल ऑफिसर एसएनसीयू प्रभार पर हैं। ऐसी स्थिति में वे दोहरे दायित्व का निर्वहन नहीं कर पाते जिससे नशा के आदी मरीजों को जरूरी सलाह व उपचार नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को हो रही कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए यथाशीघ्र डॉ. अरुण जैन को ओएसटी मेडिकल ऑफीसर का चार्ज दिया जाना जरूरी है जिससे मरीजों को उपचार की सुविधा मिल सके। डॉ. अरुण जैन ने शासकीय नियमों के अनुरूप उन्हें अविलंब चार्ज दिलाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय को भी लिखित आवेदन देकर अनुरोध किया है।