शासकीय जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्षो में विवाद
पन्ना शासकीय जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्षो में विवाद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के पुराना पन्ना नई बस्ती में सरकारी जमीन में मकान बनाने एवं कब्जे व पुरानी बुराई के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की अलग-अलग रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की गई है। एक पक्ष की ओर से फरियादी महिला रीतू दहायत पति पिम्मू दहायत उम्र ३२ वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच कार्यवाही शुरू की है। फरियादी महिला रीतू ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बगल में शासकीय जमीन में वह टपरिया बनाकर गाय बांधती थी उसी जमीन पर सुनीता अहिरवार मकान बनाने लगी तो मना किया जिस पर वह बुराई मनाने लगी और अक्सर विवाद करती थी। बीते दिवस शाम को ०६ बजे वह और उसका पति मजदूरी करके लौट रहे थे तो सुनीता द्वारा गाली-गालौंच की जाने लगी। जब मना किया गया तो उसके द्वारा हांथ व घूंसों से मारपीट की जाने लगी। जब पति बीच-बचाव करने लगा तो सुनीता के लडक़े सोनू, अमित तथा मीना कोरी आकर पति से लिपट गये तथा जमीन पर पटक दिया। महिलाओं रामबाई, गीता तिज्जी ने बीच-बचाव किया।
आरोपियों द्वारा जाते-जाते पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज किया गया। जिसमें फरियादी महिला सुनीता वर्मा उम्र ४३ वर्ष निवासी पुराना पन्ना द्वारा सिविल लाइन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सरकारी जमीन मेें उसकी बहिन विद्या का कब्जा था जिस पर नीतू दहायत ने टपरिया बना ली थी हम मना कर रहे है थे तो दिनांक २४ अप्रैल २०२३ की सुबह ०७ बजे जब वह सरकारी हैण्डपम्प में पानी भरने गई जहां रीतू दहायत पहले से पानी भर रही थी। जब उसका पानी भर गया तो बोर बंद कर दिया पँॅूछने पर वह गालियां देने लगी। इसके बाद शाम को ०६ बजे वह जा रही थी तो रास्ते में रीतू दहायत अपने घर के सामने खड़ी थी और उसके साथ विवाद करते हुए लिपट गई तथा बाल पकडक़र जमीन में पटक दिया। उसी दौरान उसके पति दयाराम ने गाली-गलांैच शुरू कर दी तब पड़ोसी मीना कोरी ने बीच-बचाव किया तो मीना को भी पटकर मारपीट करने लगी। जिस पर लडक़ा सोनू, अमित बीच-बचाव करने आ गए तभी दुर्गा कौंदर, रामकिशोर अहिरवार भी आ गए और दोनो पति को मारने लगे किसी तरह छुटकर भागे तो चारों लोगों द्वारा गाली-गलौंच करते हुए पम्प पर पानी भरने के लिए आने पर जाने मारने की धमकी दी गई।