उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने ग्राम शहपुरा व नौलाझिर की गौ-शालाओं का किया निरीक्षण!
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने ग्राम शहपुरा व नौलाझिर की गौ-शालाओं का किया निरीक्षण!
डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार ने आज विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम शहपुरा की गौ-शाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया, पानी की व्यवस्था पाई गई तथा सभी गौ-वंश के कान में टैग लगे पाए गए और सभी को टीकाकरण भी किया जा चुका है । इसके बाद ग्राम नौलाझिर जाते समय उन्होंने एक किसान की बकरी जिसे 4 कुत्तों के द्वारा काटा जा रहा था व बकरी चिल्ला रही थी, तब डॉ.पक्षवार द्वारा तत्काल गाड़ी से उतरकर चारों कुत्तों को भगाया और बकरी का उपचार किया जिससे कि बकरी की जान बच गई, यह बकरी चांद के श्री पाटिल की थी। उप संचालक डॉ. पक्षवार ने चौरई विकासखंड के ग्राम नौलाझिर की गौ-शाला का भी निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में 105 गौ-वंश उपलब्ध पाए गए तथा गौ-शाला के चारागाह में नेपियर घास तथा मक्का चरी लगाने के लिए समूह को निर्देश दिए । उन्होंने समूह के अध्यक्ष से चर्चा की । गौ-शाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया । सभी गायों के कानों में टैग लगे पाए गए । उन्होंने गौ-शाला के नोडल ऑफिसर डॉ.गजेंद्र को निर्देश दिये कि सभी पशुओं का बरसात में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये टीकाकरण अवश्य करें । इस दौरान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री एफ.एल.माहोरे एवं ग्राम के उप सरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं समूह के सदस्य उपस्थित थे ।