गुना नगरीय निकाय की सफाई व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त करने कि गई अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती

गुना नगरीय निकाय की सफाई व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त करने कि गई अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-25 10:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना । गुना मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्‍तव द्वारा नगर पालिक परिषद की सफाई व्‍यवस्‍था में सुधार की आवश्‍यकता के मद्देनजर अधिकारियों की ड्यूटी दो पालियों में लगायी गई है। जो सफाई व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने के उद्देश्‍य से प्रात: 05:30 से 09:30 एवं शाम 04:00 से 06:00 बजे तक अपने-अपने प्रभार में आने वाले वार्डो में सफाई व्‍यवस्‍था कराएंगे साथ ही कोरोना महामारी के संबंध में वार्डवासियों को मास्‍क पहनना, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सफाई व्‍यवस्‍था में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्‍शन, कचरे के अड्डों से कचरा नियत समय पर उठवाना एवं समस्‍त वार्ड को गारवेज फ्री एवं सफाई मेट/ दरोगा को आवश्‍यक दिशा-निर्देश देकर कार्य कराना भी सुनिश्चित करेंगे। इस आशय के जारी आदेश अनुसार उपयंत्री श्री सनी जैन वार्ड क्रमांक 01 से 03 तथा 31 से 37 तक, उपयंत्री श्री गौरव ठाकुर वार्ड क्रमांक 04 से 13 तक, उपयंत्री श्री सुनील कुमार जैन वार्ड क्रमांक 14 से 25 तक, उपयंत्री श्री सुलभ पाठक वार्ड क्रमांक 26 से 30, सहायक यंत्री श्री देवेन्‍द्र धाकड़ वार्ड क्रमांक 01 से 18 तक सुपर‍वीजन कार्य तथा सहायक यंत्री एवं प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री हरीश बाबू शाक्‍यवार उपरोक्‍तानुसार वार्ड क्रमांक 19 से 37 तक सुपरवीजन कार्य का दायित्‍व सौंपा गया है। तैनात समस्‍त अधिकारियों-कर्मचारियों को पूर्णं ईमानदारी एवं पूर्णं निष्‍ठा के साथ अपने कार्य के साथ-साथ सौंपे गए कार्य किया जाना सुनिश्चित करने एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी एवं श्री हरीश बाबू शाक्‍यवार (सहायक यंत्री एवं प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी) के निर्देशन में कार्य करने निर्देश दिए गए हैं। कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्रवाही कि चेतावनी भी दी गयी है।

Similar News