तेंदुए का शिकार मामले में गिरफ्तार तीनों आराेपियों की नागपुर रवानगी
तफ्तीश जारी तेंदुए का शिकार मामले में गिरफ्तार तीनों आराेपियों की नागपुर रवानगी
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले कुरखेड़ा तहसील के पुराड़ा वन परिक्षेत्र के रामगढ़ वनक्षेत्र में तेंदुए के शिकार का मामले में वनविभाग ने रामगढ़ के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 244 में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में आराेपियों से तेंदुए की खाल समेत 11 नाखून भी जब्त किए गए थे। मंगलवार 24 जनवरी तक तीनों आरोपियों को वन हिरासत में रखने के बाद कुरखेड़ा न्यायालय ने सभी आरोपियों की नागपुर के जेल में रवानगी कर दी है। आरोपियों में कुरखेड़ा तहसील के वागदरा निवासी विनायक मनिराम टेकाम (39), रामगढ़ निवासी मोरेश्वर वासुदेव बोरकर (45) आैर मंगलसिंह शेरकु मडावी (50) का समावेश है। बता दें कि, 17 जनवरी को कार्रवाई के बाद वनाधिकारियों ने सभी आरोपियों को 18 जनवरी को कुरखेड़ा कोर्ट में पेश किया था। जहां तीनों आरोपियों को 24 जनवरी तक वन हिरासत में रखने के आदेश दिए थे। वन हिरासत की अवधि समाप्त होते ही एक बार फिर वनाधिकारियों ने मंगलवार को सभी आरोिपयों को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट ने आगामी 6 फरवरी तक तीनों आरोपियों की नागपुर के जेल में रवानगी कर दी है।