चित्रकूट के होटल में दतिया के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सतना चित्रकूट के होटल में दतिया के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट नगर के एक होटल में दतिया से आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का परीक्षण कर भौतिक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि आकाश पुत्र नंदकिशोर गुप्ता 25 वर्ष, निवासी पथरा, जिला दतिया, बीते 16 अप्रैल की शाम को चित्रकूट आया और आरोग्य धाम के पास होटल श्याम में कमरा लेकर रुक गया। उसने रात को होटल में ही खाना खाया और 17 अप्रैल की सुबह नाश्ता भी किया, मगर इसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकला। शाम करीब 5 बजे होटल का कोई कर्मचारी साफ-सफाई के लिए कमरे की तरफ गया, मगर युवक ने दरवाजा नहीं खोला और न ही कोई जवाब दिया। तब संदिग्ध गतिविधियों के संदेह पर शाम 6 बजे होटल संचालक ने थाने में सूचना दी, तो पुलिस मौके पर गई और मास्टर चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर घुसे, जहां युवक मृत हालत में पड़ा था। तब उसके सामान की तलाशी लेते हुए मोबाइल बरामद कर परिजनों को सूचित किया गया, जो देर रात चित्रकूट आ गए।
अभी स्पष्ट नहीं मौत की वजह ---
युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट और निशान नहीं मिले। ऐसे में थाना प्रभारी एचएल मिश्रा ने परीक्षण के लिए रीवा से पुलिस के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को बुलाया, जिन्होंने मंगलवार सुबह होटल के कमरे के साथ लाश का मुआयना कर जरूरी साक्ष्य जुटाए, लेकिन मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं कर पाए। उन्होंने जहर अथवा हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है, जिस पर पुलिस ने मृतक का हार्ट, लीवर और बिसरा प्रिजर्व कराया है, जिसकी जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि आकाश अक्सर चित्रकूट में परिक्रमा लगाने आता था।